[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरग्रेटर नोएडानोएडा

डा. शर्मा डेंटल केयर सेंटर ने लगाया नि:शुल्क जांच शिविर, उमड़ी भीड़

शिविर में दांतो के बारे में लोगों को किया जागरुक

नोएडा : बुधवार को डा. शर्मा डेंटल केयर सेंटर द्वारा यामा विहार में शिविर लगाया गया। शिविर में मरीजों के दांतो की निःशुल्क जांच कर दवाई बांटी है। निःशुल्क शिविर में 125 मरीजों ने पंजीकरण कराया है।

नोएडा के सेक्टर 49 स्थित यामा बिहार में डा. शर्मा डेंटल केयर सेंटर के तत्वधान में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। आयोजित शिविर में आस-पास के करीब 125 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया है। शिविर मेंलगा चिकित्सक डा. नेहा शर्मा ने मरीजों के दांतों की निःशुल्क जांच की। जिसके उपरांत मरीजों की जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई गई। डा. नेहा शर्मा ने बताया कि लोग दांतो में होने वाली बीमारियों को लेकर अंजान हैं। जानकारी के अभाव में दांतों में कभी-कभी बड़ी समस्या भी हो जाती है, इस लिए शरीर की तरह अपने दांतो की देख-रेख जरूरी है। प्राकृतिक दांत दोबारा नहीं आएंगे, खराबी आने पर सिर्फ ठीक होगा,

आयोजित शिविर में डा. आयुष शर्मा सहित शिवांक शर्मा का सहयोग रहा है, शिविर में जांच कराने आए मरीज अनुभव कुमार, भीम कुमार, नदीम सहित कुसमा ने बताया कि शिविर में जांच के बाद निःशुल्क दवाई दी गई है।

Show More

Related Articles

Close