[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
राष्ट्रीयसाहित्य उपवन

पिछड़ता हुआ हिन्दू समाज- दिव्य अग्रवाल

पिछड़ता हुआ हिन्दू समाज- दिव्य अग्रवाल

आडम्बर व राजनीति से ओत प्रोत हिन्दू समाज मात्र शोसल साइट्स पर क्रियाशील है । हिन्दू समाज पहले व्यापार में पिछड़ा अब उच्च स्तरीय शिक्षा , नौकरी आदि में भी निरन्तर पिछड़ रहा है ।सरकारी अधिकारियों के साथ साथ प्राइवेट सेक्टर में भी मुस्लिम समाज ने बहूत सफलता प्राप्त की है । डॉक्टर्स , एडवोकेट्स , इंजीनियर एवम उच्च शिक्षा क्षेत्र में भी मुस्लिम समाज ने बहूत तीव्र गति से स्वम को स्थापित किया है । दिल्ली एनसीआर के जितने भी बड़े अस्पताल है उनके लगभग सभी क्षेत्रो में मुस्लिम समाज की बड़ी हिस्सेदारी है । वर्तमान में हिन्दू समाज को गम्भीर चिंतन की आवश्यकता है । इस समाज की पीढ़ी मॉडर्न लाइफ के नाम पर सिमटती जा रही है ।

दिव्य अग्रवाल
दिव्य अग्रवाल

संघर्ष करके सफलता प्राप्त करने की क्षमता हिन्दू समाज की निरन्तर घटती जा रही है । हिन्दू समाज एक बच्चे को जन्म देकर उसके चारों तरफ कंफर्ट जोन का घेरा बना देता है जिस कारण बच्चे व्यापारिक व प्रोफेशनल स्किल्स आदि को प्राप्त करने में लगभग असक्षम होते जा रहे हैं । हिन्दू समाज के प्रभुत्व लोग इस बात को नही समझ पा रहे है कि यदि उनके बच्चे इस तरह सभी क्षेत्रों से पिछड़ते रहे तो उनके समाज का भविष्य क्या होगा । हिन्दू समाज के सारे परम्परागत व्यापार उनके अधिकार में नही है । सरकारी नौकरी , डॉक्टर , इंजीनियर , वकील , पीसीएस आदि चुनोतिपूर्ण क्षेत्रो में जाने की रूचि भी हिन्दू समाज मे समाप्त होती जा रही है । भविष्य में हिन्दू समाज की स्थिति क्या होगी इसका आकलन वर्तमान स्थिति को देखकर अवश्य करना चाहिए । क्योंकि जिस तरह प्रत्येक क्षेत्र में एक ही समाज का स्वामित्व होता जा रहा है ये समाज के लिए बहूत लाभकारी नही है ।

Show More

Related Articles

Close