[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

एस.डी.पी.जी.महाविद्यालय में “भारतेंदु हरिश्चंद्र का हिंदी साहित्य में योगदान” विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

दनकौर:आज सोमवार को श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर, गौतम बुध्दनगर में प्राचार्य डाँ० गिरीश कुमार के दिशा निर्देशन में “भारतेंदु हरिश्चंद्र का हिंदी साहित्य में योगदान” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ ।संगोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ० रश्मि गुप्ता, हिंदी एवं कला संकाय अध्यक्ष डॉ० देवानंद सिंह, श्रीमती शशि डहेलिया, डॉ प्रीति रानी सेन, डॉ रश्मि जहां ,डॉ शिखा रानी ,डॉ कोकिल अग्रवाल, श्रीमती शशि डहेलिया द्वारा संयुक्त रूप से करके किया गया।

मंच का संचालन डॉ०देवानंद सिंह तथा डॉ ०शिखा रानी द्वारा किया गया ।संगोष्ठी के इस अवसर पर डॉ देवानंद सिंह ने कहा कि “भारतेंदु हरिश्चंद्र नवजागरण के अग्रदूत माने जाते हैं इन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को जगाने का काम किया तथा उनके काव्य में राष्ट्र प्रेम की भावना मिलती है”।

इस अवसर पर कुमारी काजल कपासिया ,डॉ संगीता रावल डॉ रेशा ,डॉ अजमत आरा,डॉ प्रशांत कुमार कनौजिया, डॉ राजीव पांडे, डॉ प्रीति रानी सेन ,श्री चंद्रेश विमला त्रिपाठी, श्री विक्रम सैनी श्री विकास बाबू, श्री अमित नागर ,श्री करन नागर, डॉ निशा शर्मा प्राध्यापक द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए । छात्रा कुमारी आकांक्षा, कुमारी मनीषा ने भी अपने विचार व्यक्त किये और इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा,

Show More

Related Articles

Close