[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भगवा रैली निकालकर बजरंग दल ने 16 दिसम्बर को पाक पर भारतीय फौज की जीत का जोरदार मनाया जश्न

औरंगाबाद में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में भगवा रैली जोर शोर से निकाली गई. 16 दिसम्बर 1971 में भारतीय फौज को पाकिस्तान पर ढाका में मिली ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में निकाली गई इस रैली का शुभारंभ मूढी बकापुर मोड़ से बजरंग दल जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष उमेश सिंघल ने संयुक्त रूप से किया. रैली में शामिल बजरंग दल कार्य कर्ता भगवा झंडे लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम आदि नारे बुलंद करते हुए चल रहे थे

डी जे की धुन पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया और विजय जश्न मनाया. रैली का नेतृत्व जिला संपर्क प्रमुख दीपक अग्रवाल उर्फ दीनू अग्रवाल कर रहे थे. रैली में पीछे मोटर साइकिल सवार युवाओं का काफिला चल रहा था. बुलंद शहर गढ़ स्टेट हाईवे पर रैली के दौरान जाम की स्थिति बनी रही. रैली चौराहा मेन बाजार, बुलंद शहर बस स्टैंड, लाला बच्चूमल बाग होते हुए नगर पंचायत कार्यालय के समीप पहुँच कर संपन्न हुई.

रैली में लखावटी मंडल अध्यक्ष श्याम लाल लोधी, नगर अध्यक्ष उमेश सिंघल, गौ रक्षा प्रमुख कृष्ण कुमार शर्मा, राजू गूर्जर, बलवीर शर्मा, मोहक बंसल, नवनीत गुप्ता, नरेश तायल, सचिन लोधी, शिवम आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close