[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

नमाजियों ने शुरू किया कोविड नियमों का अनुपालन

शम्स मस्जिद में जुमे की नमाज़ पढी मास्क और सोशल डिस्टेंस के सहारे

औरंगाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नया उदाहरण पेश करते हुए जुमे की नमाज़ में कोरोना गाइड लाइन पर अमल करते हुए तमाम उपाय किये. नेशनल हाईवे पर स्थित शम्स मस्जिद में एक व्यक्ति गेट पर नमाजियों के हाथों को सैनैटाइजर से साफ करा रहा था तो दूसरा मास्क वितरित कर रहा था.नमाज सोशल डिस्टेंस रखते हुए बारी बारी से पढी गयी.

व्यापार मंडल महामंत्री गुड्डू सैफी ने व्यवस्था संभाली.आसिफ सैफी, जाहिद सैफी, कदीर खां आदि ने सहयोग किया. गुड्डू सैफी का कहना था कि आवाम में बढते कोरोना खतरे से सीख लेते हुए हमने यह फैसला लिया है कि नमाज़ के दौरान कोरोना गाइड लाइन पर अमल किया जायेगा.इस में सभी की भलाई है।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close