[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
corona update

दनकौर- सोमवार से इन -इन स्थानों पर मिलेगी किशोरों को वैक्सीन

कल से किशोरों का टीकाकरण 27 केंद्र बने जनपद में 22 स्कूलों की स्वास्थ्य केंद्रों और दो अस्पतालों में 1.15 लाख टीके लगाएंगे

दनकौर: 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा इनको कोवैक्सिन लगाई जाएगी, दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ० नारायण किशोर ने ग्लोबल न्यूज़ 24 ×7 को बताया कि स्मार्ट बुकिंग के अलावा ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन होगा और वैक्सीन लगाई जाएगी, किशोरों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोविन पोर्टल 24 घंटे खुला है।

वैक्सीनेशन के लिए हमारे यहां निर्धारित हुए 4 केंद्रों की सूची रविवार को दोपहर से कोविन पोर्टल पर दिखने लगेगी जो स्कूल बंद है या जहां पर बच्चे नहीं आ रहे हैं वहां पर भी बूथ लगाए जा रहे हैं, एसडी कन्या विद्यालय बिलासपुर, बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर ,विवेकानंद विद्यापीठ दनकौर ,बिशंभर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर दनकौर पर प्रातः 10:00 से 4:00 तक स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा टीका लगाने का कार्य किया जाएगा ,

दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ० नारायण किशोर

इन्होंने बताया कि अब तक जिस तरह से स्लाॅट बुकिंग होती है बच्चों के लिए भी तरीका वही रहेगा ,कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों द्वारा वर्तमान में उपलब्ध अकाउंट या मोबाइल नंबर से नए अकाउंट के लिए पंजीकरण कराने के बाद अपनी सुविधानुसार स्लाॅट बुक कर सकेंगे ,आधार नंबर के अलावा स्कूल द्वारा जारी पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशन कार्ड का विकल्प दिया गया है, इनमें से कोई दस्तावेज नहीं होने पर समाज कल्याण अधिकारी की ओर से जारी वैध कागजात भी मान्य होंगे,

Show More

Related Articles

Close