[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

राज्यमंत्री ने नारियल फोड़कर काली नदी पुल का किया शिलान्यास

काली नदी पर पुल निर्माण से दर्जनभर से अधिक गांव होंगे लाभांतित

छतारी: चौढेंरा-बरकातपुर के बीच काली नदी पर पुल निर्माण के लिए रविवार को शिकारपुर विधायक व राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने नारियल फोड़कर शिलान्यास कर किया है। 15.27 करोड़ के लागत से काली नदी पर पुल का निर्माण होगा। जिससे विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव लाभांतित होंगे। विधायक राज्यमंत्री अनिल शर्मा के प्रयास के बाद 15.27 करोड़ रुपए स्वीकृत हुई हैं।

छतारी के गांव चौढेंरा स्थित शिव मंदिर निकट स्थित काली नदी पर पुल निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीकृत काली नदी पुल का शिलान्यास शिकारपुर व राज्यमंत्री अनिल शर्मा, ब्लाक प्रमुख मुनेश कुमार, ग्राम प्रधान विचित्र कुमार सहित भाजपा नेता परवेंद्र देशवाल ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने मौजूद लोगों को बताया कि काली नदी पर पुल निर्माण के लिए 15.27 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। जल्दी की पुलिस निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि काली नदी ने छतारी क्षेत्र को दो भाग में विभाजित कर रखा है। काली नदी पर निकट पुल नही होने के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को कस्बा छतारी जाने के लिए काफी घूमकर जाना पड़ता था। चौढेंरा सहित बरकतपुर के अलावा सालाबाद कीरतपुर समसपुर जयरामपुर बिकूपुर सहित दर्जनों गांव के लोगों को परेशानी हो रही थी। ऐसे में पुल निर्माण होने से दर्जनों गांव के लोग लाभांतित होंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान विचित्रा कुमार, भाजपा के क्षेत्रीय सदस्य परवेन्द्र देशवाल, ग्राम वीर सिंह, शिव कुमार लोधी, महेंद्र शर्मा, विमल कुमार सहित दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close