[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराध

निजी स्कूलों में नहीं चलता मुख्यमंत्री योगी का हुक्म

धडल्ले से खोले जा रहे हैं कक्षा आठ तक के भी निजी स्कूल, प्रशासन ने मूंद रखीं हैं अपनी आँखें

औरंगाबाद:- प्रदेश के कड़क माने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश शायद निजी स्कूलों में लागू नहीं होते तभी तो प्रदेश के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी करने के आदेशों के बाबजूद कसबे में निजी स्कूलों में बच्चों को धडल्ले से बुलाया जा रहा है. कडाके की ठंड को भी यदि दरकिनार कर दिया जाए तो भी कोरोना के दिनों दिन बढते प्रकोप से तो कोई भी इंकार नहीं कर सकता लेकिन इस कसबे में सब जायज है. आदेश चाहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ के ही क्यों ना हों यहाँ उनके आदेशों पर अमल हो यह कतई जरूरी नहीं है.

इस संबंध में ए बी एस ए लखावटी अजहरे आलम से बात की गई तो उन्हें निजी स्कूलों में आदेश की कोई जानकारी नहीं थी उन्होंने बी एस ए से मालूम करने के लिए कह दिया.

बी एस ए बुलंद शहर का फोन बिजी था. बाद में उन्होंने फोन रिसीव ही नहीं किया।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close