[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अपराधदनकौर

दनकौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या का अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार

दनकौर: दनकौर पुलिस द्वारा लूट के उद्देश्य से की गयी हत्या का अनावरण करते हुये अभियुक्त मय माल के गिरफ्तार, करने में सफलता मिली,

दनकौर पुलिस द्वारा दिनांक 05 जनवरी को अभियुक्त 1. राकेश कुमार पुत्र बाबूराम उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम बंदनौरा थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता झुग्गी झोपडी शक्ति खण्ड -4 शमशान घाट इन्दिरापुरम थाना इन्दिरापुरम जिला गाजियाबाद को गलगोटिया यूनिवर्सिटी तिराहे से गिरफ्तार किया गया ,


पुलिस के अनुसार

07 नवंबर 2021 को अभियुक्त राकेश कुमार उपरोक्त द्वारा उत्कर्ष सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह नि0 फ्लैट सं0 511 शक्तिखण्ड 3 थाना इन्दिरापुरम जिला गाजियाबाद को अपनी टैक्सी से मथुरा से गाजियाबाद लाते समय जेवर टोल टैक्स पार करने के बाद एक सुनसान स्थान पर लालच वश टैक्सी से नीचे उतरे मृतक उत्कर्ष सिंह को एक्सप्रेस वे पर तेज गति से आ रहे वाहन के आगे धक्का देकर उसका सामान लूट लिया गया था, थाना दनकौर पर दिनांक 08 नवंबर 2021 को अज्ञात घायल की सूचना प्राप्त हुई थी जिसको इलाज हेतु कैलाश अस्पताल भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी, जिसकी शिनाख्त पुलिस प्रयास से उत्कर्ष सिंह उपरोक्त के नाम से हुई थी । आज दिनांक 05.01.2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना दनकौर पुलिस द्वारा गलगोटिया यूनिवर्सिटी तिराहे से मुकदमें अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र बाबूराम उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम बंदनौरा थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता झुग्गी झोपडी शक्ति खण्ड -4 शमशान घाट इन्दिरापुरम थाना इन्दिरापुरम जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण करते हुये उसकी निशादेही पर लूटा गया सामान बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

राकेश कुमार पुत्र बाबूराम उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम बंदनौरा थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर हाल पता झुग्गी झोपडी शक्ति खण्ड -4 शमशान घाट इन्दिरापुरम थाना इन्दिरापुरम जिला गाजियाबाद

पुलिस ने बताया कि अपराधी पर मु0अ0सं0 502/2021 धारा 302/394 भा0द0वि0 थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर पर मुकदमा दर्ज है,
पुलिस ने अभियुक्त से एक ट्राली बैग अमेरिकन टूरिस्टर ग्रे कलर जिसमें इस्तेमाली कपड़े भरे हुये है एक ट्राली बैग लीवियस किंग ब्लैक कलर जिसमें इस्तेमाली कपड़े भरे हुये है , एक ट्राली बैंग स्काई आसमानी कलर जिसमें वाइल्ड क्राफ्ट काले रंग का छोटा साइज का तथा एक इमेज कम्पनी का ब्राउन कलर का छोटा हैण्ड बैंग जो खाली है तथा बच्चो के इस्तेमाली कपड़े भरे हुये है , एक कैरी बैंग जिस पर बजाज ब्रदर्श लिखा है लाल व क्रीम कलर का है जिसमे सामान एक छोटा हल्का गोल्डन कलर का कैरी बैग है जिसमे एक लक्स कोजी कम्पनी की पालीथीन में कागज रखे है एक पोलीथीन में गोल छल्ले में तीन छोटी बडी चाभिया है व पांचवे मीडियम साईज काले रंग के हैण्ड बैग जो खाली है बरामद किए।

Show More

Related Articles

Close