[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

किसान एकता संघ ने जेवर टोल पर प्रदर्शन कर की पंचायत

जेवर:- आज किसान एकता संघ संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर जेवर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर पंचायत की जिसकी अध्यक्षता सौदान सिंहऔर संचालन प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने किया ।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया की किसानों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जेवर टोल पर पहुंचे जब जेवर टोल प्रशासन की तरफ से कोई भी पंचायत में नहीं पहुंचा तो किसानों ने टोल बूथों पर जाकर वहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को कई घंटों तक टोल फ्री कराया किसानों की मांग है। कि यमुना एक्सप्रेस वे पर किसानों के ट्रेक्टर कृषि यंत्रों को बिना टोल टैक्स लिए निकाले जाएं, यमुना एक्सप्रेस वे पर दो लाइनों को क्षेत्रीय किसानों के लिए बिना फास्टट्रैक के छोड़ा जाए मुर्शदपुर जगनपुर के समीप यमुना एक्सप्रेसवे बने कट को तत्काल प्रभाव से खोला जाए,जेपी द्वारा अट्टा नौरंगपुर गुनपुरा जगनपुर व अन्य गाँवों में 2010 में दनकौर स्कूल जाने के लिए बस सेवा संचालित की थी लेकिन कुछ समय बाद उस सेवा को बंद कर दिया गया उसे तत्काल प्रभाव से संचालित किया जाए, यमुना एक्सप्रेस वे के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की गयी है उनके बच्चों को स्थाई रोजगार दिया जाए, एक्सप्रेस वे के बराबर सर्विस रोड बनाया जाए, सभी किसानों को आईडी के आधार पर टोल फ्री किया जाए, आदि मांगों को लेकर 2 हफ्ते का समय जेपी टोल प्लाजा प्रशासन की तरफ से दिया गया यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर रमेश कसाना,मनीष बीडीसी,पप्पू प्रधान,अमित अवाना,अरबिद सैकेटरी,पप्पे नागर,जगदीश शर्मा,कमल यादव,अरूण चौधरी,विक्रम नागर,आंशु अट्टा,जितेन्द्र शयौरान,अर्चना सिंह, ओमबीर नागर,रवि नागर,मनवीर नागर,मनीष भाटी,दुर्गेश शर्मा,अरूण खटाना,मोहनपाल सिंह,दुर्गेश शर्मा,सेलक भाटी,ईश्वर नागर,राममेहर प्रधान,मास्टर इन्द्रपाल सिंह,डॉ जाफर खान,अमित नागर,मनीष नागर आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Close