[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
corona updateबलिया

135 छात्र छात्राओं को लगाए गए टीके

चितबड़ागांव (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत स्थित एक निजी विद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को टीके लगाए गए।

कस्बा स्थित सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक केशव प्रसाद शुक्ल तथा प्रधानाचार्य अवधेश पांडेय की देखरेख में स्वास्थ्य टीम वेरी फायर टीवीएचबी विपिन कुमार व एएनएम राधिका देवी द्वारा कुल 135 छात्र छात्राओं को कोवैक्सिन के टीके लगाए गए। वार्ता के दौरान वेरी फायर विपिन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक विद्यालयों तथा ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य टीम द्वारा 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को टीके लगाए जा रहे हैं। बताया कि वर्तमान परिस्थिति में ओमीक्रोन जैसी भयंकर बीमारी अपनी पांव पसार रहा है इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार कटिबद्ध है ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वास्थ्य विभाग की टीम को शत प्रतिशत आदेश है कि किसी भी हालात में भयंकर बीमारी ओमीक्रोन तथा पूर्व में लगातार कोरोना जैसी भयंकर बीमारी पूरे भारतवर्ष में अपनी पांव पसार चुका था जिसके कारण लाकडाउन लगा दिए गए थे। मगर फिर तीसरी लहर ओमीक्रोन जैसी बीमारी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि आने वाले समय में जनहित के लिए कोई हानि ना हो।

मौके पर मुख्य रूप से केशव प्रसाद शुक्ल ,अवधेश पांडेय ,अवधेश यादव, मनोज वर्मा, त्रिभुवन राम, विजय बहादुर राय तथा बृजेश यादव सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहे।

रिपोर्टर संजय राय

Show More

Related Articles

Close