[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराध

सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल, तड़पती रही गर्भवती महिला अस्पताल में नहीं किया भर्ती

लाचार पति ने कराई निजी अस्पताल में पत्नी की डिलीवरी

औरंगाबाद:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी के चिकित्सकों का अमानवीय व्यवहार सामने आया है. एक ग्रामीण महिला डिलीवरी पेन से तड़पती रही लेकिन किसी भी चिकित्सक अथवा स्वास्थ्य कर्मचारी को उसकी हालत पर दया नहीं आई और उसको अस्पताल में भर्ती ही नहीं किया गया. डिलीवरी कराना तो दूर की बात.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ईलनापरवाना निवासी दुर्गेश सिंह पुत्र वीर सिंह अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी कराने के लिए सरकारी अस्पताल लखावटी में पहुंचा. वहाँ पेन ज्यादा होने के कारण महिला दर्द से कराहती रही लेकिन अस्पताल स्टाफ ने उसे भर्ती करने से साफ इंकार कर दिया. अपनी पत्नी की जान जोखिम में देख दुर्गेश सिंह अपनी पत्नी को बुलंद शहर निजी अस्पताल में पहुँच गया क्योंकि उसका विश्वास सरकारी अस्पतालों से उठ चुका था.

दुर्गेश सिंह ने आला अफसरों से शिकायत करने की बात कही है.उधर अस्पताल अधीक्षक डा० हितेश कुमार ने पूछने पर बताया कि वो कोरोना पीड़ित होने के चलते अवकाश पर थे. अस्पताल में पहुँच कर मामले की जांच कराऊंगा तभी कुछ कहना संभव हो सकेगा.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें:- Global news 24×7 Group link

Show More

Related Articles

Close