[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
विधानसभा चुनाव 2022

BJP ने कहां से किसका काटा टिकट, किसको बनाया नया उम्मीदवार; देखें 2 चरणों की कैंडिडेट लिस्ट

BJP ने कहां से किसका काटा टिकट, किसको बनाया नया उम्मीदवार; ऐलान से पहले देखें 2 चरणों की कैंडिडेट लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ताबड़तोड़ बैठकों के बाद उम्मीदवारों को फाइनल कर लिया है. भले ही अभी भारतीय जनता पार्टी ने पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है, मगर सूत्र बताते हैं कि लिस्ट पूरी तरह से बन गई है और इसमें कई मौजूदा विधायकों का पत्ता कट गया है.

सूत्रों की मानें तो पहले दो चरण में ही दर्जनभर विधायकों के टिकट काट लिए गए हैं. हालांकि, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत और मुजफ़्फरनगर जिलों के सभी सिटिंग विधायकों को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है. इन जिलों में किसी भी विधायक का टिकट नहीं काटा गया है. सूत्रों की मानें को बीजेपी के पहले 2 चरणों की लिस्ट में ये उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं.

BJP Candidates List: तो चलिए जानते हैं सूत्र के हिसाब से किसका पत्ता कटा और किस पर फिर दांव आजमाएंगी भाजपा

इगलास (अलीगढ़)- राजकुमार सहयोगी (सिटिंग)

आगरा उत्तर – पुरुषोत्तम खंडेलवाल (सिटिंग)

एत्मादपुर से रामप्रताप सिंह चौहान का टिकट कटा, धर्मपाल सिंह को मिला

फतेहाबाद से जितेन्द्र वर्मा का टिकट कटा, छोटेलाल वर्मा को मिला

आगरा दक्षिण – योगेन्द्र उपाध्याय (सिटिंग)

जलेसर (एटा) से संजीव कुमार दिवाकर (सिटिंग)

फतेहपुर सीकरी से उदयभान सिंह का टिकट कटा, चौधरी बाबूलाल (पूर्व सांसद) को मिला

कासगंज से देवेन्द्र सिंह राजपूत (सिटिंग)

मांट (मथुरा) से राजेश चौधरी

छाता- चौधरी लक्ष्मीकांत सिटिंग (मंत्री)

मथुरा – श्रीकांत शर्मा (सिटिंग एवं मंत्री)

गोवर्धन (मथुरा) से कारिन्दा सिंह का टिकट कटा, ठाकुर मेघश्याम को दिया गया.

खेर (अलीगढ़) से अनूप बाल्मिकी (सिटिंग)

कोल (अलीगढ़) से अनिल पाराशर (सिटिंग)

बरोली (अलीगढ़) से चौधरी दलवीर का टिकिट कटा, ठाकुर जयवीर सिंह नए उम्मीदवार

गढ़ मुक्तेश्वर (हापुड़) से कमल मलिक का टिकट कटा, हरेन्द्र चौधरी को दिया गया.

नौगाँव सादात (अमरोहा) से संगीता चौहान का टिकट कटा, देवेन्दर नागपाल को दिया.

मेरठ कैंट से सत्य प्रकाश अग्रवाल का टिकिट कटा, अमित अग्रवाल को दिया.

मेरठ शहर से कमलदत्त शर्मा को टिकिट दिया.

अमरोहा से राम सिंह सैनी (सिटिंग).

शिकारपुर (बुलंदशहर) से अनिल शर्मा (सिटिंग एवं मंत्री)

किठोर (मेरठ)- सत्यवीर त्यागी (सिटिंग)

हापुड़ से विजय पाल आढ़ती (सिटिंग)

विलासपुर- बलदेव ओलख (सिटिंग- मंत्री)

बिल्सी से विधायक राधाकृष्ण शर्मा सपा में शामिल, यहां से अब भाजपा ने हरीश शाक्य को टिकट दिया.

बरेली शहर से अरुण कुमार (सिटिंग)

चंदौसी से गुलाब देवी (सिटिंग)

खेरागढ (आगरा) से महेश गोयल का टिकट कटा, भगवान सिंह कुशवाह को दिया

हाथरस से हरीशंकर माहौर का टिकट कटा.

आगरा की खैरागढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक महेश गोयल का भी टिकट काटा गया है. अब भगवान सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने यहां की 403 में से 312 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.

 

 

Show More

Related Articles

Close