[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मकर संक्रांति पर हुए जगह जगह भंडारे

औरंगाबाद:- कस्बे  और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को मकर संक्रांति पर्व अत्यंत श्रृद्धा भाव और धूमधाम से मनाया गया. श्रृद्वालुओं ने घरों में दाल, चावल, बाजरा, मूंगफली, गुड, शक्कर, गज्जक, रेवड़ी रूई आदि का दान किया और श्रृद्धा भाव से भगवान सूर्य देव की उपासना कर अपने परिवार देश समाज की खुशहाली की मनौती मांगी.


स्याना रोड़ पर जयप्रकाश गुप्ता मूढी़ बकापुर वालों के प्रतिष्ठान पर भंडारा किया गया पहले खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया तत्पश्चात पूरी सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया. जयप्रकाश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, परमानन्द वर्मा, सचिन सैनी, गौरव गुप्ता, अंकुर गुप्ता, सोनू हरेन्द्र सिंह, राकेश गिरी अर्पित शर्मा आदि ने सहयोग किया.
स्याना रोड़ पर ही दीपक गुप्ता के प्रतिष्ठान पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. सुशील कुमार अग्रवाल लवली, अविनाश प्रताप सिंह, राजे बाबू अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी, रज्जू आड़ती,, बौबीशर्मा, शिवकुमार गुप्ता, सैयद रसीद अहमद नकवी, श्याम लाल लोधी, गुड्डू सैफी, आसिफ सैफी आदि मौजूद रहे.
उधर वैश्य समाज जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान पर भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया. महेंद्र गुप्ता, पवनकुमार, दिनेश कुमार, अक्षय गुप्ता दीपांशु, आदि ने सहयोग किया.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें:- Global news 24×7 Group link

Show More

Related Articles

Close