[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrविधानसभा चुनाव 2022

जनता किसान विरोधी सभी राजनीतिक दलों को सिखाएगी सबक – चौधरी श्यौपाल सिंह

औरंगाबाद: आगामी चुनाव में जनता किसान विरोधियों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है, यह शब्द श्यौपाल सिंह ने कस्बा जहांगीराबाद रोड़ पर स्वामी ब्रह्मानंद कृष्णा विजय हास्पिटल के उद्घाटन समारोह के पश्चात पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है.जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा देश की खुशहाली असंभव है. इसके बाबजूद आज सबसे बेहाल किसान है. खेती की लागत बेतहाशा मंहगाई के चलते कैई गुना बढ़ चुकी है लेकिन फसलों का वाजिब दाम ना मिलने के कारण खेती घाटे का सौदा बन चुकी है. भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज किसान बर्बाद हो चुका है आगामी चुनाव में जनता किसान विरोधी सभी राजनैतिक दलों को सबक सिखा कर रहेगी.

इससे पूर्व स्वामी कर्मवीर महाराज ने फीता काट कर अस्पताल का शुभारंभ किया. विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौधरी श्यौपाल सिंह व भारतीय किसान यूनियन के एन सी आर अध्यक्ष चौधरी मांगे राम त्यागी रहे. पूर्व सभासद बौबी गूर्जर ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर चौधरी वीर सिंह पूर्व प्रमुख, देवेंद्र गूर्जर पूर्व प्रमुख, राजवीर सिंह, राजेन्द्र लोहिया, अमरपाल सिंह प्रधान जिताका, वेद पाल सिंह, दिनेश गूर्जर, डा० भारत भूषण, राजे बाबू अग्रवाल, गुड्डू सैफी, आरिफ़ सैफी,संत राम प्रधान,उपेन्द्र प्रधान देवेंद्र गूर्जर, बौबी शर्मा, सुनील लोधी, आदि मौजूद रहे श्यौपाल सिंह।

 

Show More

Related Articles

Close