[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलियाविधानसभा चुनाव 2022

अब बिगड़ सकते हैं गठबंधन के समीकरण, देखे वीडियो

सुभासपा महिला प्रदेश उपाध्यक्षा ने ज्वाइन की बीएसपी ,बांसडीह में बिगाड़ सकती हैं, सपा के समीकरण

बलिया:- जनपद के बांसडीह विधानसभा से राजभर समाज का बड़ा चेहरा व सुभासपा की प्रदेश उपाध्यक्ष मान्ती राजभर ने आज सुभासपा छोड़कर बहुजजन समाज पार्टी ज्वाइन की हैं । मान्ती के बीएसपी ज्वाइन करते ही बांसडीह विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपना नेता मान लिया है। माना जा रहा है कि मान्ती बांसडीह विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी हो सकती हैं। जो कि सपा के समीकरण बिगाड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। बता दें कि बांसडीह विधानसभा में राजभर समाज विधायक चुनने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करता है ।

जिस वजह से बहुजन समाज पार्टी ने इन्हें सपा-सुभासपा के समीकरण बिगाड़ने की मंशा से चुनकर एक बड़ा दावा खेला है । मान्ती ने सुभासपा पर महिलाओं की अवमानना और जुझारू कार्यकर्ताओं की अनदेखी का बड़ा आरोप लगाया है । मान्ती ने बताया की सुभासपा में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता था । और मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाने पर भी बैनर पोस्टरों पर उनकी फोटो या नाम नहीं देखने को मिलता था । ना ही उन्हे किसी प्रकार का सम्मान दिया जाता था । जिस वजह से रुष्ट होकर उन्होने सुभासपा का हाथ छोड़ बहुजन का दामन थामा है । वहीं मान्ती ने सुभासपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर वह राजभर समाज के ग्रांड फादर हैं तो मैं ग्रांड मदर हूं। आज बांसडीह स्थित मान्ती राजभर के आवास पर बीएसपी के सेक्टर इन्चार्ज डा विजय प्रसाद की देखरेख में उन्हें बांसडीह की प्रभारी के रूप में शपथ दिलाई गयी है ।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close