[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

नगर पंचायत द्वारा रूकवाये गए अवैध निर्माण को दंबग मकान मालिक ने दो घंटे बाद ही पुनः शुरू करा दिया गया

औरंगाबाद:- नगर के मौहल्ला सिप्टैनगढी़ में एक पखवाड़े से पंचायत कर्मियों की मिलीभगत से नगर पंचायत की भूमि पर बनते आ रहे मकान निर्माण पर अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने कडक रुख अपनाते हुए रोक लगवाई थी. लेकिन पंचायत कर्मचारियों के हटते ही अवैध कब्जे दार ने मात्र दो घंटे के अंतराल पर पुनः काम शुरू करा दिया.
सारी रात्रि काम चलने के पश्चात सुबह मकान पर लैंटर डालने का काम होने लगा. कुछ लोगों ने स्थित की जानकारी अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह को दी तो उन्होंने पुनः कर्मचारियों को मौके पर भेजकर काम रूकवाया.
नवीन कुमार सिंह के निर्देश पर लिपिक विजय सिंह ने थाने पर आरोपी सुरेन्द्र पुत्र फकीरा निवासी मौहल्ला सिप्टैनगढी़ के खिलाफ अवैध कब्जा जबरन करने की लिखित तहरीर दी है.तहरीर में पुलिस से रूकवाये गए काम को पुनः शुरू ना करने देने की गुहार लगाई गई है. साथ ही आरोपी को नौटिस जारी किया गया है. दूसरी तरफ पंचायत अध्यक्ष अख्तर अली मेवाती ने मामले की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close