[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
corona updateबलिया

कोविड वैक्सीनेशन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक

बलिया:-  कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव,खेतों और नदी के किनारे तक पहुंच रही हैं,वहीं कुछ लोग वैक्सीनेशन से बचने के लिए अजीबोगरीब हरकतें भी कर रहे हैं।ऐसे ही दो मामले बलिया के रेवती ब्लाक में भी सामने आए है।जहां कोविड टीकाकरण से बचने के लिए हड़िया कला गांव में एक युवक पेड़ पर चढ़ गया।वैक्सीनेशन से बचने के लिए मेडिकल टीम को देखते ही पेड़ पर चढ़ गया।

 

युवक काफी देर तक पेड़ पर चढ़ा रहा और वैक्सीनेशन न कराने की जिद पर अड़ा रहा।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मेडिकल टीम के काफी समझाने बुझाने पर युवक नीचे उतरा और टीकाकरण कराया।इसी तरह रेवती ब्लाक के भच्चर कटहा गांव में घाघरा सरयू नदी के किनारे भी ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया।जहां कोविड वैक्सीनेशन करने टीम से एक नाविक भीड़ गया।कोविड वैक्सीनेशन से बचने के लिए नाविक मेडिकल टीम से झगड़े पर उतर आया और मेडिकल टीम से हाथापाई करने लगा।इतना ही नही मेडिकल टीम के एक सदस्य को उसने उठाकर जमीन पर भी पटक दिया।बाद में कोविड वैक्सीनेशन से बचने के लिए नाविक भागने लगा।लेकिन मेडिकल टीम ने पूरे धैर्य के साथ नाविक को समझ बुझा कर उसका टीकाकरण किया।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close