[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौरधर्मराष्ट्रीय

द्रोण नगरी से प्रति वर्ष की भांति गोमुखी से कावड़ द्वारा जल लेने निकले शिव भक्त बत्तवाड़ी पहुंचे

दनकौर :प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्त गोमुखी से कावड़ द्वारा जल लेने के लिए रवाना हो चुके है इस बार इस भक्तों की टोली में 17 भक्तों का ग्रुप है ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को आज टीम में शामिल ऊंची दनकौर निवासी शिव भक्त अनिल शर्मा जी ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि हम इस समय बत्तवाड़ी पहुंचे हैं और आज हम रात को लता उत्तरकाशी से पहले विश्राम करेंगे यहां का मौसम बहुत ही सुहावना है रुक रुक कर बारिश हो रही है , इस बार पहले से ज्यादा कावड़िया गोमुख आए हैं ,जो

श्री बाबा के लिए जल ला रहे हैं इस यात्रा में अनिल शर्मा , सिद्धू भगत जी , रंजीत नगर ,,नीरज नगर , कपिल नगर , राजेंद्र नगर ,विशाल शर्मा ,मोंटी शर्मा , सुशील प्रभाकर , रोहित प्रभाकर , नेत्रपाल , सनोज नगर , पंकज सैनी ,जंगम योगी और तीन कांवरिया चिरशी गांव से हैं, सभी क्षेत्रवासी इन सभी भक्तों के लिए इनकी शुभ यात्रा हेतु प्रभु शिव से आराधना कर रहे हैं ,

ग्लोबल न्यूज 24 ×7 को इस यात्रा की शुभ वीडियो जैसे-जैसे मिलती रहेगी सभी भक्तों को प्रतिदिन दिखाने का प्रयास जारी रहेगा,

Show More

Related Articles

Close