[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrराष्ट्रीय

ग्राम रतनपुर में ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन

  • ग्रामीणों ने एस डी एम स्याना से लगाई पूरा राशन दिलाने की गुहार
  • एस डी एम स्याना ने दिया जांच कराने का आश्वासन

औरंगाबाद:- ग्राम रतनपुर तहसील स्याना के सैकड़ों लोगों ने एस डी एम स्याना को लिखित शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उनके गाँव का राशन डीलर पांच किलो ग्राम प्रति यूनिट के स्थान पर सिर्फ तीन से चार किलो ग्राम प्रति यूनिट राशन बांटता है और दो दो महीने तक राशन नहीं बांटता है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि राशन डीलर शिकायत करने कर कार्ड कैंसिल करवाने की धमकी देते हुए कहता है कि मैं हर महीने इंस्पेक्टर को पैसे देता हूँ कहीं भी शिकायत कर लो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.

ग्रामीणों ने एस डी एम स्याना से गाँव में खुद आकर डीलर की जांच अपने सामने कराने की मांग करते हुए पूरा राशन दिलाने की गुहार लगाई है.

शिकायती पत्र पर ग्राम प्रधान माम चंद, रामवीर गोपाल, राजेन्द्र सिंह, कलवा अजय, मुकेश, देवकी, बबीता, गोमती, ममता, प्रेम वती, राधा, जगपाल सुशील, राकेश, नौबत सिंह, आदि के हस्ताक्षर हैं.

एस डी एम स्याना सतीश कुशवाहा ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है पूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या समाधान कराने की बात कही है.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close