[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित होकर गार्गी घोष ने एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल के साथ द्रोण नगरी का किया नाम रोशन

दनकौर : 19 फरवरी 2022 को होटल क्राउन प्लाजा, ग्रेटर नोएडा में JIMS द्वारा ‘Principal’s Meet’ का आयोजन किया गया जिसमें गौतम बुद्ध नगर के 365 प्रधानाचार्य उपस्थित थे, इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेंद्र कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया थे , इस समारोह में डॉ. शैलेंद्र कुमार द्वारा श्री द्रोणाचार्य रमेशचंद विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी घोष को ” Best Principal Award” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें कोविड -19 महामारी के दौरान सबसे अधिक मुश्किल समय में शिक्षा के लिए अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया गया,

इस मिले गौरवमयी सम्मान से जहां एसडीआरवी की प्रधानाचार्या श्रीमती गार्गी घोष काफी गर्व महसूस करते हुए खुश दिख रहीं थी वहीं विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं में भी खुशी की लहर छा गई ,
इस अवार्ड को लेकर विद्यालय की प्रबंधक समिति ने प्राचार्या श्रीमती गार्गी घोष को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि शिक्षा के क्षेत्र में (सर्वप्रथम ऑनलाइन शिक्षा शुरू करने के लिए) एसडीआरवी कॉन्वेंट स्कूल एक अनुभवी प्राचार्या की देखरेख में लगातार आगे बढ़ रहा है,
उनको गर्व है कि संस्थान क्षेत्र के छात्र छात्राओं को उच्च व अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संस्कार भी देने में सफल रहा है कोरोना काल में भी हमारे स्टाफ ने हिम्मत नहीं हारी और अपना अभियान जारी रखा यही कारण है कि आज भी क्षेत्र के अभिभावकों व छात्र छात्राओं का विश्वास संस्थान के प्रति अटूट है

Show More

Related Articles

Close