[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौरधर्म

धूमधाम से निकली शोभा कलश यात्रा

दनकौर :होली उत्सव के उपलक्ष में श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा आज से प्रारंभ हो रही है श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व बड़ी धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई| कलश यात्रा बैंड बाजों, ढोल नगाड़े के साथ श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर से प्रारंभ होकर द्रोण मार्केट, पटपरा, थाना रोड, प्रेमपुरी ,टीन का बाजार से होते हुए श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर प्रांगण में संपन्न हुई ,

कलश यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र पहन कर चल रही थी व सिर पर कलश था जिसकी शोभा देखते ही बनती थी| पूज्य पाद श्रद्धेय आचार्य संत श्री रवि कृष्ण भारद्वाज महाराज जी के आगे भक्त भजन कीर्तन के साथ सभी श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे कई जगहों पर शोभा कलश यात्रा की फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया| आज के मुख्य यजमान दिनेश्वर दयाल ने महाराज श्री को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया व महाराज श्री का आशीर्वाद लिया| कलश उपरांत सभी भक्तों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया ,

आयोजक समिति के सदस्य देवेंद्र गोयल (मुन्ना लाल) टेंट वालों , ने कहां की यह कार्यक्रम आम जनता के सहयोग से किया जा रहा है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है सभी भक्तजन इस भागवत कथा में आकर सहयोग करें व भक्ति का आनंद लें , इन्होंने बताया कि कथा 8 मार्च से प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक महाराज श्री पूज्य पाद श्रद्धेय आचार्य संत श्री रवि कृष्ण भारद्वाज के मुखारविंद से कही जाएगी|

सभी भक्त समय से आकर भागवत कथा की अमृत वर्षा का आनंद लें| यह कथा 15 मार्च को हवन व भंडारे के साथ समाप्त होगी,

इस भव्य शोभा कलश यात्रा में दनकौर थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने अपनी फोर्स के साथ व्यवस्था बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसकी जनता द्वारा प्रशंसा की गई, कलश यात्रा में आज राजेंद्र बंसल ,प्रमोद सिंघल ,सुनील सिंघल ,कुमेश बंसल , आशु बंसल, दिनेश्वर दयाल ,विदेश प्रधान, राजेश कुमार, अशोक गोयल कपड़े वाले ,नंद गोपाल वर्मा ,पंकज कौशिक, संजय वर्मा, विनय गोयल आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे,

Show More

Related Articles

Close