[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrविधानसभा चुनाव 2022

भाजपा ने लहराया जिले की सभी सातों सीटों पर जीत का परचम

औरंगाबाद:- विधानसभा चुनाव की मतगणना में बुलंदशहर जिले की सभी सातों सीटों पर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय श्री हासिल हुई है. भाजपा ने जिले की सात में से छ; सीटों पर पचास प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करके और सिकंदराबाद सीट 44.18% वोट हासिल करके जीती है. सर्वाधिक अंतर से स्याना सीट भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र लोधी ने 89657 मतों के अंतर से जीती जबकि सबसे कम अंतर सिकंदराबाद सीट पर लक्ष्मीराज सिंह का रहा जिन्होंने यह सीट 15955 वोट अंतर से जीती.
अनूपशहर सीट पर संजय शर्मा ने 59905 के अंतर एनसीपी गठबंधन प्रत्याशी के के शर्मा को हरा कर जीती. बसपा के रामेश्वर 33428 मत पाकर तीसरे और कांग्रेस के गजेंद्र सिंह 10691 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे.


बुलंद शहर सीट भाजपा के प्रदीप चौधरी ने रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी युनुस को 25182 मतों के अन्तर से हराकर जीती.बसपा के मोबीन 17387 मत पाकर तीसरे व कांग्रेस के सुशील चौधरी 2329 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे.
डिबाई में भाजपा के चंद्रपाल सिंह ने 68347 मतों के भारी अंतर से गठबंधन प्रत्याशी हरीश लोधी को हराया. बसपा के किरन पास 24516 मत पाकर तीसरे और कांग्रेस की सुनीता 1944 मत पाकर चौथे स्थान पर रहीं.
खुर्जा में भाजपा की मीनाक्षी सिंह ने 62799 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन प्रत्याशी बंशी सिंह को हराया.बसपा के विनोद ने 43903 मत पाकर तीसरे व कांग्रेस के टुक्की ने 2371 मत पाकर चौथे स्थान पर लडाई लडी.
शिकारपुर में भाजपा के राज्य मंत्री अनिल शर्मा 55211 मतों के अंतर से गठबंधन प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर किरन पास सिंह को हराकर विजयी हुए. बसपा के रफीक फड्डा 37193 मत पाकर तीसरे व कांग्रेस के जियाउररहमान 1523 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे.
स्याना सीट पर भाजपा के देवेन्द्र लोधी ने गठबंधन प्रत्याशी दिल नवाज पूर्व विधायक को 89657 मतों के भारी अंतर से हराकर जीत ली.
तीसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी सुनील भारद्वाज को 36193 व कांग्रेस की पूनम पंडित 2914 मत पाकर चौथे स्थान पर रहींसिकंदराबाद सीट पर भाजपा के लक्ष्मी राज सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी राहुल यादव को 15955 वोट के अंतर से हराकर जीती. इस सीट पर बसपा के मनवीर 36289 मत पाकर तीसरे व कांग्रेस के सलीम अख्तर 1996 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close