[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrविधानसभा चुनाव 2022

वाह रे वोटर वाह- जिले में सबसे ज्यादा जिसका हुआ विरोध उसी को जिताया सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से

जिले बुलंद शहर की सातों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होते ही स्याना विधानसभा सीट पर भाजपा के सिटिंग एम एल ए देवेंद्र लोधी को एक बार फिर से टिकट मिलते ही ग्रामीणों में विरोध के स्वर उभरने लगे थे. अनेक ग्रामों में विधायक का जमकर विरोध हुआ और लोगों ने खुलकर विरोध में नारेबाजी करते हुए उग्र तेवर दिखाने में कोई कसर नही छोडी़ यहाँ तक कि एक स्थान पर विधायक देवेंद्र लोधी ने ग्रामीणों से सार्वजनिक रूप से माफी तक मांगी थी. विपक्ष में रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक दिल नवाज की मिलनसारिता और खुश नवाजी स्वभाव से प्रभावित लोग स्याना सीट भाजपा के लिए गवां दी मानकर चल रहे थे. लेकिन चुनाव परिणाम ने सबको चौंकाने में कोई कसर नही छोडी़. जिले भर में जिस सीट पर प्रत्याशी का सबसे ज्यादा विरोध हुआ वही जिले में सातों सीटों पर सबसे ज्यादा वोट अंतर से जीता.

देवेंद्र लोधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रालोद के दिल नवाज को नब्बे हजार के भारी अंतर से हराकर विजय श्री प्राप्त की है. लोध बाहुल्य स्याना सीट के मतदाताओं का कहना है कि हमने वोट किसी प्रत्याशी को नहीं बल्कि देश हित में विकास की गति तेज करने के लिए मोदी जी और योगी जी की भाजपा को दिया है.

रिपोर्टर राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close