[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौरधर्म

अष्टम महागौरी के पर्व पर प्राचीन कालीन देवी मंदिर पर भक्तों का उमड़ा सैलाब

दनकौर :आज कस्बा दनकौर के मोहल्ला प्रेमपुरी में प्राचीन कालीन देवी मंदिर पर प्रातः 4 बजे से ही भक्तों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया भक्तों में मां के प्रति भक्ति देखते बन रही थी, मां के भजनों के साथ भक्त लोग पूजा के साथ साथ नाच गा रहे थे ,

मंदिर के महंत पूज्य पाद श्रद्धेय आचार्य संत श्री रवि कृष्ण भारद्वाज द्वारा किया गया मां का सिंगार अलग ही आभा बिखेर रहा था ,

महंत जी द्वारा भक्तों को बताया गया कि आज अष्टांग योग की अधिष्ठात्री महागौरी की पूजा-अर्चना होती है, सौभाग्य धन -संपदा सौंदर्य और स्त्री जनित गुणों की अधिष्ठात्री देवी महागौरी है, भगवान शिव ने काली जी पर गंगाजल छिड़का तो वह महागौरी हो गई, महागौरी सृष्टि का आधार एवं अक्षत सुहाग की प्रतीक है देवी के इस रूप की पूजा अर्चना विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का फल प्रदान करती है

Show More

Related Articles

Close