[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

उर्दू लिपिक नसीर अहमद से ग्रे नो जॉन- 3 के सभी हेड मोहर्रम सीखेंगे रजिस्टर मेंटेन करना 

दनकौर : डीसीपी तृतीय अमित कुमार ने बुधवार को दनकौर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया, उन्होंने कोतवाली के पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें,

उर्दू लिपिक नसीर अहमद

उन्होंने कोतवाली के दस्तावेज की भी जांच की साथ ही पुलिसकर्मियों के असलहों को भी परखा, डीसीपी ने दनकौर कोतवाली में 30 वर्ष से तैनात उर्दू लिपिक नसीर अहमद के काम की प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने बताया कि ग्रेनो जोन-3 के अंतर्गत जितनी भी कोतवाली आती हैं उनके हेड मोहर्रम नसीर से ही रजिस्टर को मेंटेन करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा,

इस मौके पर एसीपी बृजनंदन राय और दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह समेत कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close