[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

स्कूली बच्चों ने दिया ईद पर सर्वधर्म सद्भाव का संदेश

औरंगाबाद:- आर के पब्लिक स्कूल में सोमवार को ईदुलफितर त्यौहार के मद्देनजर बच्चों ने शानदार कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक एकता का संदेश दिया.

बच्चों ने लघुनाटिका जश्न ए ईद पेश कर लोगों का दिल जीत लिया.

बच्चों ने हिन्दु मुस्लिम सिक्ख ईसाई सबको गले लगायें जश्न ए ईद मनाए,जश्ने ईद मनाए। पेश कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिखाया.

प्रधानाचार्य उपासना शर्माने कहा अनेकता में एकता हमारे देश की सबसे बड़ी विशेषता है. आपसी भाई चारे को कायम रखते हुए सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मिल जुलकर मनाने चाहिए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल प्रबंधक शाहिद अली ने सभी को ईद की बधाई और शुभकामनायें देते हुए त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मिल जुलकर मनाने का आग्रह किया.स्कूली बच्चों ने ईद मुबारक के पोस्टर भी बनाये.

संचालन शाजिया नूर ने किया. इस अवसर पर कुमकुम अग्रवाल, सलीम खान,पुष्पेंद्र कुमार, पंकज कुमार, दीपाली,मीनाक्षी, आदि अनेक लोग मौजूद रहे.

औरंगाबाद से राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close