[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अपराधग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा- 10 वी मंज़िल से गिरकर मजदूर की मौत, हॉस्टल के मालिक ने नहीं दी थी छुट्टी

मोहम्मद अहमद की दसवीं मंजिल से गिरकर तड़प- तड़प कर हुई मौत ,जे ०एस० हॉस्टल के मालिक पर लगा गंभीर आरोप

ग्रेटर नोएडा:- मोहम्मद अहमद की दसवीं मंजिल से गिरकर तड़प- तड़प कर मौत हुई ,जे ०एस० हॉस्टल के मालिक पर गंभीर आरोप लगा है । मनीष भाटी बीडीसी उपाध्यक्ष आरडब्लूए डेल्टा-2 ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जे॰एस. हाँस्टल नालेज पार्क ग्रेटर नोएडा के मालिक अभीशेक की लापरवाही से डेल्टा-2 में रह रहे मोहमद अहमद मुस्लिम वर्ग से उनको ईद की

छुट्टी माँगने पर आज छुट्टी नहीं दी और आज हाँस्टल की 10 वी मंज़िल पर काम करने के लिए बिना सुरक्षा के भेज दिया और कहां की पैसे तब मिलेंगे जब आज का कार्य पुरा करके जाओगे और चढ़ा दिया, 10 वी मंज़िल पर हाँस्टल मालिक की लापरवाही से मोहमद अहमद 10 वीं मंज़िल से कार्य करते वक़्त गिरकर तड़प तड़प कर मौत हो गयी,
मनीष भाटी का आरोप है की 9 बजे सुबह की घटना है जबकि जेएस हॉस्टल के मालिक अभिषेक ने 12:30बजे होस्पिटल डेल्टा-2 में एडमिट कराया सिर्फ़ फ़ोरमल्टी निभाई जा रही है मालिक के पास पिछले -2 साल से मोहमद अहमद जेएस हाँस्टल के मालिक के पास राज मिस्ट्री का कार्य कर रहे थे दो छोटे बच्चें एक लड़का एक लड़की है, मनीष भाटी ने प्रशासन से मामले की गंभीरता को समझते हुए दोषियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की मांग की है

Show More

Related Articles

Close