[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

दनकौर से डंपिंग ग्राउंड हटाने को लेकर नगर पंचायत पर हुई

दनकौर: आज डंपिंग ग्राउंड को लेकर 5 मई को किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व में दनकौर के नगर पंचायत के कार्यालय पर दुवारा से धरना प्रदर्शन किया गया जिसका संचालक जिलाध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने किया ,

इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया की 25 अप्रैल को डंपिंग ग्राउंड कूड़ा घर को हटाने केे लिए संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया था प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सदर अंकित कुमार अधिशासी अधिकारी ने 1 सप्ताह का समय मांगा और निस्तारण करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया, आज दोबारा से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे से ही धरना प्रदर्शन चालू किया भारी तादाद में लोग पहुंचे 1:00 बजे के करीब अधिशासी अधिकारी धरना स्थल पर पहुंची और 1 सप्ताह में कूड़ा घर को बंद कराने का दुबारा समय मांगा तथा पंचायत में बताया कूडा घर के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है जल्दी ही समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया अधिकारी के अनुरोध पर धरना समाप्त कर दिया गया ,

इस मौके पर देशराज नागर,गीता भाटी,श्री कृष्ण बैसला, रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान, सतीश कनारसी,अजीत नागर, आंशु खान,सुभाष भाटी,जगदीश शर्मा,मनोज नागर,जयप्रकाश नागर,महेन्द्र कसाना,अर्चना सिंह,गीता,महरवान,सुरेश नंम्बरदार ,मोहनपल नागर,ब्रिजेश नागर,मास्टर इन्द्रपाल,रवि नागर,बिज्जन नागर,बिक्रम नागर दुर्गेश शर्मा धर्मी भाटी,सोनू योगी आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close