[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

9 मई “महाराणा प्रताप जयंती” हम भारतीयों के लिए महाउत्सव है – सत्येंद्र सिंह राघव

उत्तर प्रदेश:- भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना भारत (संगठन) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सत्येंद्र सिंह राघव ने कहा – मां भारती के वीर, स्वराज के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती को हम सभी भारतीयों को महाउत्सव के रूप में मनाना चाहिए ।

महाराणा प्रताप का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायक है, हमें नवभारत निर्माण के रूप में भी उनके जीवनकाल से अनेकानेक राष्ट्रहितैषी भावनाएं, देशप्रेम और राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए प्रेरित करती हैं और अनंतकाल तक भारतीय संस्कृति सनातन में उनको स्मरण रखा जाएगा ।

महाराणा प्रताप ने जाति, धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोपरि भावना के सिद्धांत को बलशाली बनाने का जो कार्य उस काल में किया, वर्तमान में भी हमें राष्ट्र-सर्वोपरि की भावना के सर्वोत्तम रास्ते पर चलने के लिए अग्रसित करता है और भारत की एकता एवं अखंडता पर पूर्ण विश्वास बनाए रखने में अटल सत्य सिद्ध होता है।

अंत में सतेन्द्र सिंह राघव ने अपने सन्देश के माध्यम से सभी भारतीयों से निवेदन करते हुए कहा कि ऐसे महापुरुषों, महावीरों के बलिदान को महाउत्सव के रूप में मना कर अपनी भारतीय संस्कृति को शक्तिशाली बनाएं और साथ ही साथ उन सभी अनगिनत वीरों को भी हृदय से स्मरण करके नमन करें जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए महाराणा प्रताप को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष किसी भी रूप में सहयोग किया, मैं ऐसे महावीरों को और अपनी मातृभूमि (मां भारती) को नमन करता हूं।

Show More

Related Articles

Close