[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

दनकौर- भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन का हुआ विस्तार

गौतम बुध्द  नगर:- आज भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन का विस्तार एवं सदस्यता अभियान की पंचायत दनकौर कस्बे में प्रदीप नागर के आवास पर हुई उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना ने कहा दनकौर में यमुना प्राधिकरण द्वारा किसानों की आबादियों को तोड़ा जा रहा है सरकार द्वारा दनकौर ब्लॉक को भी खत्म कर दिया है और जो हमारी सरकारी हॉस्पिटल दनकौर में स्थित उसको भी जल्दी खत्म करने का कार्य शासन द्वारा किया जा रहा है जो हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे हम इसके आंदोलन करेंगे जिससे क्षेत्र के किसान मजदूर लोगों को सरकारी सुविधाएं मिल सके क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा सरकारी लाभ मिलना चाहिए एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी ने कहा ज्यादातर रोड टूटे पड़े हैं गहरे गहरे गड्ढे हो रहे हैं ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा भीषण गर्मी पड़ रही है गांव में बिजली कटौती बहुत ज्यादा हो रही है जल्द ही बिजली व्यवस्था एवं सड़कों की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं कराई गई इन सभी मुद्दों को लेकर जल्दी एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिला अध्यक्ष अनित कसाना ने कहा हम गांव गांव जाकर संगठन का विस्तार कर सदस्य बनाएंगे एवं किसानों के हक के लिए 64 परसेंट मुआवजा 10 परसेंट किसान कोटे के प्लॉट एवं आबादी आबादी निस्तारण को लेकर आंदोलन करेंगे इस मौके पर अनित कसाना पवन खटाना सुभाष चौधरी ज्ञानी सरपंच संजू प्रमोद सफीपुर नवनीत खटाना रविंद्र भाटी विपिन तंवर सुनील प्रधान सुंदर बाबा शैलेश बैसोया सुरेंद्र नागर सुंदर खटाना संदीप खटाना विजय अत्री भिखारी प्रधान ललित चौहान संदीप चपराना योगेश नागर योगेश भाटी महेश खटाना सैकड़ों किसान मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close