[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया मातृ दिवस समारोह

संभल:- नगर के चंदौसी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मातृ दिवस समारोह उत्साह एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया ,

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा और छात्र- छात्राओं की माताओं ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया ,

शिशु वाटिका के छात्र-छात्राओं की माताओं की उपस्थिति सराहनीय रही |

उन्होंने विभिन्न प्रकार के वक्तव्य, भजन, प्रेरक प्रसंग आदि सुनाए |

प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने कहा भगवान के बाद अगर कोई है तो माँ की ही पूजा की जाती है | वैसे माँ के बलिदान, उनके प्यार को शब्दों में या किसी एक दिन विशेष बनाकर नहीं कर सकते हैं |

मातृ दिवस रोज मनाना चाहिए ताकि हम अपनी माँ के कार्य को दिल से समझ सकें और उन्हें वो सम्मान दें जिसकी वो हक़दार है |

शिशु वाटिका प्रमुख आशा गुप्ता ने कहा एक बच्चे को जन्म देने से लेकर उसे एक अच्छा इंसान बनाने तक सभी पड़ावों में माँ अपने बच्चों के जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाती है। ये केवल माँ ही है जो अपने बच्चे के चरित्र और पूरे जीवन को आकार देती है। सभी माँ अपने बच्चे की वृद्धि और विकास में महत्वपूर्णं भूमिका अदा करती है।

वरिष्ठ आचार्य निरंकार सरन गंगवार ने कहा हमारी माँ हमारे लिये सुरक्षा कवच की तरह होती है क्योंकि वो हमें सभी परेशानियों से बचाती है। वो कभी अपनी परेशानियों का ध्यान नहीं देती और हर समय बस हमें ही सुनती है। माँ को सम्मान देने के लिये हर वर्ष मातृ-दिवस के रुप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर श्रद्धा मिश्रा, संगीता, पूजा दात्रेय, कृतिका रुहेला, शिवानी गुप्ता, अर्चना शर्मा, रुचिका सिंह, आदेश कुमारी, सुशीला, प्रीति, रीना आदि उपस्थित रहीं |

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शंकर शर्मा तथा संचालन आशा गुप्ता और खुशी गुप्ता ने संयुक्त रूप  से किया |

Show More

Related Articles

Close