[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

दबंगो से त्रस्त जनता ने लगाई एस एस पी से गुहार

बुलंदशहर:–  कस्बा छतारी में चंद युवकों द्वारा जनता और प्रशाशन को गुमराह कर अराजकता फैलाने का प्रकरण उस समय संज्ञान में आया जब छतारी एवम समीपवर्ती गाँव के लोग कप्तान के यहां अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।

बीते दिनों थाना छतारी के बाहर व्यापारी आकाश गर्ग के साथ नरेंद्र राघव ब्रजगढ़ी, मंगल ठाकुर कमोना, संदीप ठाकुर त्योर ने हाथापाई करते हुए देख लेने की धमकी दी, इस प्रकरण को समाज के लोगो द्वारा समझौता कराकर खत्म कर दिया लेकिन उपरोक्त लोग स्वयं को मुख्यमंत्री योगी का करीबी बताते हुए अराजकता फैलाने से बाज नही आ रहे हैं, इस क्रम में वे थाना अध्यक्ष छतारी पर दवाब बनाने के लिए आय दिन झूठी सूचना देकर बेकसूर लोगों को फसाने का प्रयास करते रहते हैं ताकि फैसले के नाम पर मोटी रकम ऐंठी जा सके, जबकि एस एच ओ छतारी द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही को अमल में लाये जाने से क्षेत्रीय जनता में राहत है, जब क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के सभ्रांत व्यक्तियों को ये पता चला कि उक्त लोग क्षत्रिय समाज के नाम का सहारा लेकर गलत कारनामों को अंजाम देकर समाज को दूषित कर रहे हैं तो अनेकों गाँव के क्षत्रिय लोग कस्बा के स्थानीय लोगो को साथ लेकर कप्तान से शिकायत करने पहुंचे जहाँ उन्होंने बताया कि ये लोग धर्म और समाज की आड़ में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं ये लोग बेवजह गाड़ियों का हूटर बजाते हैं, गाड़ियों पर क्षत्रिय लिखकर व काले शीशे चढ़ाकर घूमते हैं साथ ही शोसल साइट्स पर भी अपने आपको अवैध हथियारों के साथ प्रदर्शित करते हैं, ये लोग बाहर थाना क्षेत्र के आपराधिक लोगों को भी संरक्षण देकर गलत कार्यो में लिप्त रहते है ऐसे 3 अभियुक्तों को थाना छतारी द्वारा संज्ञान में आते ही रंगे हाथों पकड़ा गया और जेल भेज दिया।

क्षत्रिय समाज के लोगों ने कहा जो समाज को दूषित करता है उसका किसी समाज से कोई नाता नही होता और रहा सवाल मुख्यमंत्री जी का तो वो सबका साथ सबका विकास की नीति वाले हैं उनका किसी अराजक व्यक्ति से कोई संबंध नही हो सकता।

उपरोक्त प्रकरण की जांच के लिए एसएसपी ने अधीनस्थ को दिशा निर्देश देकर सभी को उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। आकाश गर्ग के साथ सुरेश ठाकुर, सुभाष ठाकुर, अंकुर चौहान, रघुराज सिंह, महेश चन्द्रा, मंगलसेन चेयरमैन, पिंटा गौड़, गगन शर्मा, नीरज मंडी, राजकुमार व अन्य ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close