[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

शहीद गुर्जर दरियाव सिंह नागर जी की मनाया शहीद दिवस

दनकौर:- आज 14 मई 1857 के क्रांतिकारी शहीद गुर्जर दरियाव सिंह नागर जी का दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में शहीद दिवस मनाया गया

1857 की क्रांति मे ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र वीर साहसी योद्धा थे जिनमें जुनेदपुर गांव के गुर्जर दरियाव सिंह नागर साहसी वीर योद्धा थे ग्राम प्रधान सुनील नागर ने बताया हमारे गांव जुनेदपुर के पास अंग्रेजों की कोठियां के बिलासपुर में किला मौजूद है जिन पर उन्होंने आक्रमण किया था अंग्रेज शहीद दरियाव सिंह नागर जी के नाम से खौफ खाते थे शहीद दरियाव सिंह नागर जी एवं उनके योद्धाओं ने अंग्रेजों को बंदी बनाकर खेतों में हलचलवाया था दनकौर क्षेत्र में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी जिससे उन्हें दनकौर क्षेत्र में अंग्रेजों से लड़ने की अगुवाई करने का मौका दिया दरियाव सिंह नागर ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे अंग्रेजों को दिल्ली बढ़ने से उन्होंने रोक दिया था ऐसे साहसी वीर शहीद दरियाव सिंह नागर जी को सभी ग्राम वासियों ने नमन किया और उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर शहीद दरियाव सिंह नागर अमर रहे होने के जयकारे लगाए इस मौके पर सुनील प्रधान, धीरज नागर, प्रेम प्रधान, शेर सिंह नागर, फिरेराम नागर, बिरम प्रधान, संजय प्रधान, कपिल नागर, जयवीर मुकदम, सुंदर नागर, बिल्लू नागर, रवि नागर, सुभाष नागर, इंद्रजीत गुरुजी, हरज्ञान नागर संजय नागर, राहुल नागर, हरचंदा बलजीत नागर, वंश नागर आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close