[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

झुक गये बड़े बड़े सरदार तेरी मोर छड़ी के आगे, हारा हूं बाबा मुझे तेरा सहारा है, गीत पर झूम उठे भक्त

श्याम बाबा के दरबार में हर गरीब अमीर, छोटे बड़े, नर नारी ने नवाया शीश

औरंगाबाद( बुलंदशहर) नगर के मौहल्ला बुलंदशहर दोयम स्थित राजेन्द्र प्रसाद आढ्ती के आवास पर गुरुवार की देर शाम खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। बाबा की ज्योति राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने प्रज्वलित की। पंकज कुमार नीरज कुमार ने सपत्नीक पूजा अर्चना की। पूजन सुनील ठाकुर ने संपन्न कराया।

तत्पश्चात श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय कलाकारों ने गणेश वंदना गुरु वंदना सरस्वती वंदना करते हुए संकीर्तन प्रारंभ किया। अजय गोयल, नितिन कुमार निखिल गर्ग सोनू सैनी, टीनू गर्ग, राजीव गुप्ता, पुनीत सिंघल, हिमांशु, , नरेश, आदि ने बाबा के दरबार में भक्ति गीतों का अजब समा बांधा। बाल कलाकार काव्या जितिन सिंघल ने *हारा हूं बाबा मुझे तेरा सहारा है* गीत गाते हुए बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। मोर छड़ी आते देख सभी श्रद्धालु जन भावविभोर होकर शीश झुकाते हुए बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते दिखाई दिए। मोर छड़ी की रस्म अदायगी बाबा के परम भक्त अजय गोयल ने निभाई। अभिषेक सिंघल उर्फ मंटू ने बाबा के प्रधान सेवक की भूमिका अदा की।

बाबा श्याम खाटू जी की आरती स्तुति अरदास भोग के पश्चात मध्य रात्रि में पंच प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर कैलाश कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र पंसारी, अशोक कुमार ,अनुज,ध्रुव कुमार सिंघल, जुबला जोशी अशोक गिरी सुनील कुमार, हनी, मनोज कुमार, राजीव कुमार,शुभम, विकास ,मनु, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close