[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

युवा समाजसेवी भाजपा नेता ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय मांग पत्र

चितबड़ागांव (बलिया)।* स्थानीय नगर पंचायत स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर युवा समाजसेवी भाजपा नेता ने अधिशासी अधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

युवा समाजसेवी भाजपा नेता राजू सिंह उर्फ डब्बू ने नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर अवगत कराया कि कस्बे के गुदरी बाजार से होते हुए मुख्य बाजार को जाने वाली मुख्य सड़क जो देई माई के स्थान के पास पुलिया को ठेकेदार द्वारा तोड़ दिया गया है तथा कार्य ठप हो गया है। जिससे आने जाने वाले आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जवाहर नगर मैं बने सुलभ शौचालय काफी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है तथा ताला लगाया गया है। जिसके कारण बूढ़े बुजुर्गों तथा महिलाओं को शौच के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।पटेल नगर में नाली और सड़क के अभाव में किसानों और वार्ड वासियों को प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में अपने घर को आने जाने के लिए काफी दुर्दशा का शिकार होना पड़ता है तथा किसानों की फसल योग्य खेत जलमग्न हो जाता है जिससे किसान भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं। बताया कि कस्बे के समस्त वार्डों में सड़कों के साथ-साथ नालियां बजबजाने के साथ ही जिंदगियों का अंबार लगा हुआ है जिसकी कभी साफ सफाई नहीं हो रही है तथा बताया कि अधिकतम वार्डों में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं पहुंच पा रहा है जिसके वजह से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि लाखों रुपए की लागत से लगाई गई हाई मास्ट विद्युत पोल जो काफी लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है जिसे दुरुस्त करना शत-प्रतिशत अनिवार्य है। मामले को अवगत कराते हुए चेताया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर उक्त दिए गए सभी बिंदुओं पर पहल नहीं की नहीं की गई तो नगर पंचायत कार्यालय का घेराव धरना प्रदर्शन के साथ ही बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो सकते हैं।

मौके पर मुख्य रूप से सुधीर सिंह, वसीम अंसारी, हरेन्द्र, चंदन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close