[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

खडंजा नीचा होने से हो रहा है जल भराव

औरंगाबाद:- कस्बे के विकास का नमूना देखना है तो टंकी वाला मौहल्ला पहुंच कर देखिए। यहां टंकी वाली मस्जिद से लेकर सपा नेता हुसैन अली के आवास तक अक्सर जल भराव हो जाता है और मौहल्ला वासियों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। मौहल्ले वालों का कहना है। कि जब से नगर पंचायत ने हुसैन अली के आवास के सामने उंचा खडंजा बनवाया है तभी से पहले बना खडंजा नीचा पड़ गया है। और जल भराव का यही कारण है। क्योंकि जब नगर पंचायत की टंकी का पंप चालू होता है जल बहता हुआ सड़क पर उतरकर नीचे खडंजे में समाता हुआ टंकी वाली मस्जिद तक पहुंच जाता है और सारे रास्ते पर जल भराव हो जाता है। जो कि मौहल्ले वालों की परेशानी का सबब बन जाता है।।

ऐसा नहीं है कि खंडजा ऊंचा कराने के लिए मौहल्ले वालों ने कोई प्रयास नहीं किया हो। तमाम लोगों ने पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और वार्ड सभासद से खडंजा ऊंचा कराने का समय समय पर आग्रह किया लेकिन किसी ने भी कोई सुनवाई नहीं की। मौहल्ले वालों ने यह भी बताया कि पूर्व ईओ नवीन कुमार सिंह ने अनेक बार इस समस्या के शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। लेकिन एक वर्ष के कार्यकाल में भी वे इस समस्या को हल नहीं करा सके। मौहल्ले वालों के अनुसार आश्वासन तो सब देते आ रहे हैं लेकिन समस्या समाधान कराने को कोई तैयार नहीं है।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close