[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrराष्ट्रीय

कु0 संध्या ने एसएससी की परीक्षा देकर 62 प्रतिशत अंक किये हासिल , दिल्ली मे हुई नियुक्ति

बुलंदशहर: अनूपशहर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सपना हुआ पूरा क्षेत्र के गांव कुरैना में डेरा सच्चा सौदा सिरसा हरियाणा के ब्लॉक अनूपशहर के सेवादारों ने चौधरी मथन सिंह समाजसेवी के नेतृत्व में पूर्व में एक निर्धन व्यक्ति गणपत सिंह का मकान बनाकर दिया था बताते चलें कि इस व्यक्ति की झोपड़ी में अज्ञात कारणवस आग लग गई थी जिसमे सारा सामान जलकर राख हो गया था सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने गणपत सिंह की मदद के लिए आगे आए इनके तीन बेटियां तीन बेटे थे सेवादारों ने इनकी उच्च शिक्षा दिलाने का काम किया संध्या कुमारी पुत्री श्री गणपत सिंह एसएससी

की परीक्षा देकर 62 प्रतिशत अंक हासिल करके दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है परिवार वह क्षेत्र में हर्ष की लहर छाई हुई है गांव और जिले का नाम रोशन किया है इस बात की जानकारी मिलते ही यज्ञदत्त शर्मा पुलिस प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार क्राइम निरीक्षक महावीर सिंह गौतम प्रभारी निरीक्षक रामदास शर्मा उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा उप निरीक्षक अवधेश शर्मा उर्फ पिंकी शर्मा समाजसेवी आदि ने कोतवाली परिसर में संध्या कुमारी को सम्मानित करके अपना आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी सभी ने बधाइयां दी। पुलिस निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका जीवन उज्जवल हो बेटियों को समाज में आगे लाने के लिए समाजसेवियों को जागरूक करना चाहिए जिनकी बेटियां नाम रोशन करती है उनके माता-पिता धन्य होते हैं एक बेटी दो घरों का ही नहीं और घर परिवार क्षेत्रवासियों का नाम रोशन करती है हर घर में बेटी है तो सब कुछ है मेहनत हमेशा सफलता की कुंजी है।

Show More

Related Articles

Close