[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

औरंगाबाद:- ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम खनौदा में शुक्रवार को मथन सिंह के आवास पर कृषक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में गन्ना किसानों ने अपनी फसल सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों से सलाह ली। अनामिका शुगर मिल के गन्ना प्रबंधक कुशल वीर सिंह ने किसानों को सलाह दी कि कंडुआ रोग लगने पर एक मात्र उपाय पौधे उखाड़ कर नष्ट करना है। इससे कंडूआ का प्रकोप कम हो जायेगा।

चोटी बेधक रोग होने पर कोरोजन डेढ़ सौ मिली लीटर को 400लीटर पानी में घोलकर लाइनों में गहराई तक डृैचिंग करें।

सिंह ने बताया कि पेडी फसल में पत्ती फैला कर रखी होने पर फटेरा 7.5से8किग्रा प्रति एकड़ प्रयोग करें।

उन्होंने नैनो यूरिया खादका छिड़काव भी करने का परामर्श किसानों को दिया। और पोक्का बोइंग रोग में 250ग्राम कोनिका 200लीटर पानी में घोलकर प्रयोग करने को कहा।

चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना अधिकारी अमित हुड्डा, संजीव कुमार, रोहिताश आदि ने भी किसानों को सलाह दी।

मनोज कुमार ग्राम प्रधान,हेम सिंह रामरिख सिंह वेदपाल सिंह आजाद सिंह नरेश सिंह, राजवीर सिंह प्रीतम सिंह ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close