[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

किसान एकता संघ करेगा 27 जून को दनकौर विधुत विभाग पर धरना प्रदर्शन

दनकौर- आज किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना के नेतृत्व में दनकौर बिजलीघर पर पहुंचे पूर्व में एलआईयू के माध्यम से दी गई सूचना के बावजूद भी जेई व एसडीओ कोई भी अधिकारी दनकौर बिजलीघर पर नहीं मिला नाराज किसान गेट पर ही बैठकर नारे बाजी करने लगे कुछ देर बाद अधिसासी अभियन्ता

विद्युत विभाग शंकर प्रसाद बिजली घर पहुंचे किसानों ने अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता शंकर प्रसाद को सौंपा किसानों की मुख्य मांगें इस भीषण गर्मी में गावों में लो बोल्टेज, किसानों को सिंचाई हेतु फ्री बिजली कनेक्शन, जर्जर पुरानी लाईनों को बदलना, गांवों में रखे 25 केवी के ट्रांसफॉर्मर को हटाकर 100केवी रखे जाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिन सभी मांगों को लेकर किसान एकता संघ 26 जून तक सभी मांगों का निस्तारण करने का समय दिया अगर 26 जून तक मांगे पूरी नहीं हुई तो किसान एकता संघ के बैनर तले 27 जून को दनकौर विधुत विभाग पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर रमेश कसाना,श्री कृष्ण बैसला,सतीश कनारसी,अरबिद सैकेटरी,अजीत नागर,मनोज नागर,सुमित चपरगढ,उमेद एडवोकेट,त्रिलोकनागर,ब्रिजेश नागर,जयप्रकाश नागर,जितन नागर,अजयपाल नेता जी,डॉ जाफर खान,अमित नागर मनीष नागर,ओमबीर समसपुर,कपिल,ब्रिकम नागर आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close