[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

गन्ना उत्पादकों की बैठक में फ़सल सुरक्षा के उपाय सुझाए गए

औरंगाबाद:- गन्ना उत्पादकों की अहम बैठक शुक्रवार को ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम अलावा रहीमपुर में सुशील कुमार के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में किसानों को कीट नियंत्रण और फसल सुरक्षा हेतु उपयोगी जानकारी दी गई।

अनामिका शुगर मिल के गन्ना प्रबंधक कुशल वीर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में गन्ना फसल में चोटी बेधक रोग का प्रकोप अधिक नज़र आ रहा है। इसके समाधान के लिए कोरोजन 150 मिली लीटर दवा को,400लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ लाइनों में गहराई तक जड़ों में डृैचिंग करें।

 

दूसरी बीमारी पोक्का बोइंग दिखाई पड़ रही है। इसके लिए 250ग्राम कोनिका को 200लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ स्प्रे करें।

उन्होंने बताया कि कंडूआ ग्रस्त पौधे उखाड़ कर नष्ट करना चाहिए क्योंकि उनका कोई उपचार नहीं है। पेड़ी फ़सल में पत्ती फैला रखी है तो 7.5से,8किग्रा फर्टेरा प्रयोग करें तथा खेतों में नमी बनाए रखें। नमी बनाए रखने के लिए नैनो यूरिया खादका प्रयोग करने की भी सलाह दी।

बैठक में एफ एम सी अधिकारी अनिरुद्ध वत्स एवं मोनू ने भी भाग लिया और कंपनी उत्पादों की जानकारी व उपयोगिता बताई। अनामिका शुगर मिल के वरिष्ठ गन्ना अधिकारी अमित हुड्डा वीरसेन राठी पर्यवेक्षक सुरेन्द्र सिंह आदि ने भी विचार रखे।

इस अवसर पर गंभीर सिंह,कुशल चौधरी,बृहमपाल, हरेंद्र सिंह दिनेश फौजी, मुकुल धर्म वीर आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close