[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ईओ ने नालों की सफाई का किया निरीक्षण

छतारी:- नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी कस्बा के मुख्य नालों की सफाई में जुट गए हैं। कस्बा के मुख्य नालों की सफाई के लिए नगर पंचायत ने 6 कर्मचारियों को नियुक्त किया है, जो नालों की सफाई में जुटे हैं। शुक्रवार को ईओ अरविंद कुमार ने नाला सफाई का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। कस्बा बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नालों की सफाई कराई जा रही है। अभियान के तहत कस्बा के मुख्य नालों की सफाई की जा रही है।

छतारी में नाले सफाई के लिए विशेष सफाई अभियान चला जा रहा है। जिसके तहत कस्बा के मुख्य मार्गों की सफाई कराई जा रही है। छतारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया शुक्रवार को आजाद रोड पर नाले सफाई का निरीक्षण किया। बरसात के मद्दे नजर नालों की साफ-सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सफाई का निरीक्षण करते हुए सफाई कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सफाई कर्मी नाले-नालियों की सिल्ट हटाने में लगे हैं। बरसात से पूर्व में कस्बा के हर छोटे-बड़े नाले की सफाई कराई जाएगी। ईओ ने बताया कि कस्बा की सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

Show More

Related Articles

Close