[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

एस एस पी ने किया कमाल, रात्रि दो बजे अचानक पहुंच गए थाने

औरंगाबाद:- अपनी अनूठी कार्य शैली के लिए चर्चित नवागत वरिष्ठपुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार रविवार की रात्रि दो बजे सादा वर्दी में औरंगाबाद थाने आ पहुंचे। थाना प्रभारी प्रताप सिंह थाने पर मौजूद मिले। एस एस पी ने थाने पहुंचकर निरीक्षण की खानापूर्ति ना करते हुए एक एक बिंदु पर सधनता पूर्वक जांच पड़ताल शुरू की। थाने की बैरक,

हवालात, साफसफाई, रिकार्ड रूम आदि का सूक्ष्म निरीक्षण किया और तमाम खामियां पाई। उन्होंने थाना प्रभारी प्रताप सिंह को तमाम खामियों को निर्धारित समय सीमा में दूर करने बेहतर साफ सफाई रखने व रिकॉर्ड को और अधिक बेहतर तरीके से रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने फोन पर बताया कि अपराध समीक्षा में खामियां नजर आईं कुछ मामलों में गैंगस्टर लगाया जाना चाहिए था वो नहीं लगा। एक महिला से कुंडल छीने गए जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आम जनता को पुलिस से अधिक से अधिक सहयोग मिले, अपराधियों में पुलिस का खौफ हो और महिलाओं को सुरक्षा महसूस हो। इसके लिए वो सदा प्रयत्न शील रहेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दौरे से पुलिस कर्मियों में खलबली मची हुई है।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close