[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

फर्जी तंत्र मंत्र करने वाले गैगं का हुआ पर्दाफाश आरोपी हुए फरार

बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद क्षेत्र के महोल्ला शहीद गढी में सोमवार को एक फर्जी तंत्र मंत्र करने वाले गिरोह ने एक गर्भवती महिला को ऊपरी हवाओं के झासे में लेकर लगभग 22000 रुपये ठगे साथ ही युवती के साथ की गिरोह ने मारपीट मारपीट का विडिओ सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल पीडिता के परिजनों ने औरंगाबाद थाने में सईद गढी निवासी सईदा पत्नी शमीम, एहसान पुत्र नन्हें,व चन्द्रा पत्नी राजे  के खिलाफ तहरीर दी।

आपको बता दें कि गांव बौरावास निकट से रुपवास पंचगोई जनपद बुलंदशहर निवासी शाहरुख पुत्र

निसार अहमद ग्राम भौराबांस निवासी अपनी पत्नी रुखसार को कुछ समय पहले शहीद गढी के कुछ तंत्र मंत्र करने वाले गिरोह के पास लेकर आए थे जहां उनकी पत्नी रूखसार को ऊपरी हवाओं का असर बता दिया गया इलाज के कुछ दिन बाद पीडिता से गिरोह ने लगभग 22000 रुपये ठग लिए सोमवार को फिर जब शारुख अपनी पत्नी को लेकर शहीद गढी पहुंचा इलाज के लिए तो तंत्र मंत्र कर रहे गिरोह ने युवती को बुरी तरह पिटना शुरू कर दिया पति के लाख मना करने पर भी फर्जी तंत्र मंत्री गिरोह ने युवती की जमकर पिटाई की जिससे रूखसार की हालत गंभीर हो गई पति ने इसका विरोध किया तो पति के साथ अभ्रदता करनी शुरू कर दी गुस्साए पति ने गिरोह के उस काले कारनामे की वीडियो पडोसियों को दिखा दी फिर क्या था मजोश में आकर ग्रामवासियों ने फर्जी तंत्र मंत्र गिरोह के घरों पर हंगामा शुरू कर दिया और रूखसार को मेरठ उपचार के रेफर कराया गया मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सारी विथा सुना डाली जानकारी के अनुसार बताया गया कि इस गिरोह मैं सईदा पत्नी शमीम चंद्रा पत्नी राजे सहित कई लोग मिलकर तंत्र मंत्र का कार्य करते हैं

थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है सुनील गौतम एस आई जांच कर रहे हैं।

सुनील कुमार गौतम ने बताया कि धारा 323में मामला दर्ज कर लिया गया है। जब उनसे बीस हजार रुपए ऐंठ लिए जाने की बाबत पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

यह संपादक संजय गोयल
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close