[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

ग्राम प्रधान ने कराया प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मिट्टी भराई

चिलकहर (बलिया):- क्षेत्र पंचायत चिलकहर के ग्राम पंचायत गोपालपुर में प्राथमिक विद्यालय, कन्या प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में वरसात के समय जल जमाव से बच्चों एवं अध्यापकों को बहुत कठिनाई रुबरु होना पड़ता था जिससे गांव सभा में आक्रोश व्याप्त था।

समाजसेवी उपेंद्र कुमार चौबे बबलू, धनंजय चौबे अधिवक्ता, कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, सदानंद चौबे आदि लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय को इस समस्या से निजात दिलाने का सुझाव दिया जिसको ध्यान में रखते हुए प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय ने पूरे परिसर में मनरेगा योजना अन्तर्गत मिट्टी का भराई कराया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण जनता में प्रसन्नता व्याप्त है।

ग्राम के बौद्धिक वर्ग एवं अभिभावकों ने कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत गोपालपुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय द्वय के प्रागंण में मनरेगा योजना अन्तर्गत मिट्टी भराई का कार्य की सराहना किया है। ग्राम प्रधान के इस कार्य से विद्यालय परिसर वरसात में हो रहे जल जमाव के समस्या से निजात मिलेगा।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुमन पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि विन्देश्वरी पाण्डेय “सोनू”,राज कमल राज सचिव ग्राम पंचायत एवं नन्द लाल रोजगार सेवक को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दिया है।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close