[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

शांति समिति की बैठक में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया गया

औरंगाबाद:- कस्बा  चौकी पर गुरुवार को सायं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कसबे के धर्म गुरुओं , चेयरमैन, सभासदों और संभ्रांत वर्ग के लोगों प्रमुख व्यापारियों ने भाग लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह, तथा एस डी एम सदर ए के सिंह ने लोगों से समस्याएं पूछीं। मेन सदर बाजार में अतिक्रमण,भावसी रोड़ चौराहे पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहने, प्राचीन

नागेश्वर मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा, तालाबों व चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा जैसी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी गई अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया।

सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख स्थानों और प्रतिष्ठानों पर। उम्दा किस्म के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का आग्रह अधिकारियों ने किया तथा कसबे के अमन चैन साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की तथा सोशल मीडिया पर सावधान रहने व किसी भी समस्या का खुद एक्सन ना लेकर पुलिस अथवा अधिकारियों के संज्ञान में लाने का भी आग्रह किया।

थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने लाउडस्पीकरों की आवाज सीमा में रखने की अपील धर्म गुरुओं से की।

इस अवसर पर चेयरमैन अख्तर अली मेवाती व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता सचिन वर्मा अब्दुल्ला कुरैशी, जाने आलम राजीव कौशल कांता प्रसाद आरिफ सैफी निरंजन लाल शर्मा, श्याम लाल लोधी विनोद कुमार सर्राफ, संजय सोनी।, नितिन सोनी प्रवेश लोधी दिनेश कौशिक पवन शर्मा मुकुल गर्ग दीपांशु,रफीक सैफी कृष्णा पंडित आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close