[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

चर्चित पत्रकार का बहुचर्चित कारनामा

ग़ाज़ीपुर / जमानिया। अपने आपको चर्चित पत्रकार मानने वाले बजरंग बली तिवारी ने बहुचर्चित कारनामा किया है। जहाँ नगसर थाना क्षेत्र के दसवंतपुर निवासी बजरंग बली तिवारी चैनल और संगठन लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले अपने नाम पर जमानिया और उसिया के पत्रकार (राष्ट्रीय हिंदी दैनिक सकून टाइम्स) पर अपने नाम की छवि धूमिल करने एवं हॉस्पिटल से वसूली का बेबुनियाद, तथ्यहीन व आधारहीन आरोप लगाया और अपने नाम का डंका बजाने के चक्कर मे फर्जी आरोप लगाकर सबको को गुमराह कर रहें और भ्रामक आधारहीन खबर चला रहे। वही टेलिफोनिक वार्ता में स्थानीय पत्रकार विनोद यादव ने बताया कि पैसे का नाम ही कहीं नहीं है सारा विवाद का जड़ विकास शर्मा और बजरंगबली तिवारी है। आगे उन्होंने कहा कि इन दोनों लोगों पर जल्द ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस सम्बंध मे शनिवार को यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिकायती पत्र क्षेत्राधिकारी जमानिया को सौंपा। जिसमें बजरंग बली तिवारी, विकास शर्मा और संदीप गुप्ता को भ्रामक खबर फैलाने का आरोप लगाया।

संगठन के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, मंडल उपाध्यक्ष वाराणसी ज़फ़र इक़बाल, मण्डल उपाध्यक्ष आजमगढ़ हैदर अली, जमानिया तहसील अध्यक्ष आज़ाद सिंह, प्रदेश महासचिव इंद्रजीत सिंह, चुन्नु यादव, ग़ाज़ीपुर सदर प्रभारी निरज यादव, सदर ब्लॉक प्रभारी छोटू यादव, रेवतीपुर ब्लॉक अध्यक्ष अकाश शर्मा आदि पत्रकारों ने क्षेत्राधिकारी जमानिया से आग्रह किया कि निष्पक्ष और स्वतंत्र जाँच कराएं, जिससे तथाकथित पत्रकारों और बिना तथ्य समाचार चलाने वालों पर मानहानि का मुकदमा कायम किया जा सके।

क्षेत्राधिकारी जमानिया हितेंद्र कृष्ण ने कहा कि जल्द इसकी जाँच कर स्पष्ट कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close