[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

औरंगाबाद में भीषण विद्युत कटौती से मचा हुआ है हाहाकार

औरंगाबाद:- जनपद बुलंदशहर के कसबा औरंगाबाद में एक पखवाड़े से अंधाधुंध विद्युत कटौती की जा रही है। यहां बिजली आने जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। पूरे दिन में कितने समय बिजली आयेगी, आयेगी भी अथवा नहीं आयेगी यह किसी को पता नहीं है सिवाय विद्युत अधिकारियों के।

अगर थोडे समय बिजली आयेगी भी तो वोल्टेज इतने कम होते हैं कि ना पंखे चलते हैं ना कूलर। ए सी की तो बात ही छोड़ दीजिए।

जहांगीराबाद रोड़, पवसरा रोड मौहल्ला गुलावठी, स्याना सिकंदरा देहली दरवाजा आदि के निवासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है कि कसबे में अधिकारियों की मनमानी के चलते अंधाधुंध विद्युत कटौती हो रही है। ऐसा हाल हो गया है जैसा सपा सरकार में होता था। योगी जी से उपभोक्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती को तत्काल प्रभाव से खत्म कराने और विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की गई है। शिक़ायती पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल के अलावा जिलाधिकारी को भी भेजा गया है।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close