[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

दनकौर- प्रसिद्ध कन्हैया मित्तल के खाटू श्याम व देश भक्ति से भरपूर भजनों के साथ महोत्सव हुआ संपन्न हजारों भक्त बने साक्षी

दनकौर :श्री खाटू श्याम महोत्सव में आए प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ऐसा बांधा समां की

हजारों उपस्थित भक्त खाटू श्याम में लीन होकर नाच नाच कर कन्हैया मित्तल का हौसला बढ़ा रहे थे ,

कन्हैया जी ने अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि वह भाजपा के नहीं योगी के भक्त है इसीलिए वे हर कार्यक्रम में योगी जी का नाम लेते हैं , उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री से मिलकर दनकौर

कन्हैया मित्तल

जेवर से खाटू श्याम के लिए एक रोडवेज बस चलाने को कहेंगे जिससे क्षेत्र के सभी खाटू श्याम भक्त खाटू श्याम आसानी से जा सके,

आगे भक्तों को जानकारी देते हुए बताया कि खाटू श्याम भीम के पुत्र थे और भीम श्री गुरु द्रोणाचार्य के शिष्य थे और दनकौर विश्व का एकमात्र स्थान है जहां

गुरु द्रोणाचार्य का मंदिर है इसलिए आज द्रोण नगरी खाटू श्याम नगरी में बदल गई है

वही कार्यक्रम में उपस्थित भजन गायक रेशू पायल, विमल दीक्षित पागल ने जी भक्तों का अपने भजनों से मन मोह लिया, आयोजकों द्वारा व्यवस्था बनाने हेतु काफी मेहनत करनी पड़ी पर वह भी अव्यवस्था फैलाने वालों के आगे लाचार दिखाई दिए।

वही अपने कुछ चहतों के आगे आयोजक विवश दिखे जिस कारण मंच पर फैली अव्यवस्था को लेकर प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल को कई बार कड़े शब्दों में नाराजगी प्रकट करते देखा गया तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए देखा गया अव्यवस्था के चलते कुछ भक्तों के मोबाइल चोरी होने शिकायत रही , आयोजकों द्वारा किसी भक्त की जेब काटे जाने का एलाउंस होते हुए भी देखा गया वही मंच से कन्हैया मित्तल जी के जाते समय एक भक्त के घायल होने की भी सूचना मिली है

Live – श्री खाटू श्याम के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल का देखें Global news 24×7 पर सीधा प्रसारण रात्रि 9:30 बजे

दूर -दराज से आए व क्षेत्र के सभी खाटू श्याम भक्त काफी समय तक इस ऐतिहासिक शाम को नहीं भूल पाएंगे जिसमें खाटू श्याम प्रेमी प्रसिद्ध भजन गायक सभी को भजनों के माध्यम से एक नया संदेश देकर गए हैं।

विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह रहे

Show More

Related Articles

Close