[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

योग शिविर के दूसरे दिन भी यौगिक क्रियाएं संपन्न

औरंगाबाद:- अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी में अंतरराष्ट्रीय योग एवं अमृत महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को योगाचार्य ब्रजेश कुमार और मुकेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को भ्रामरी प्राणायाम,कपाल भाती अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया और प्रत्येक यौगिक क्रिया का लाभ और करने का तरीका समझाया।

शिविर में पहले दिन सिखाई गई यौगिक क्रियाएं भी दोहराई गई।

प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने कहा कि प्राणायाम योग का मूल है और मन मस्तिष्क के अवसाद विकारों को दूर करने में सहायक है।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रमेश चंद्र पांडेय ने करते हुए कहा कि आत्मा और परमात्मा के मिलन का नाम ही योग है। योग सांसारिक रोग और विकारों से मुक्ति पाना है तो नियमित रूप से योग अनिवार्य है।

इस अवसर पर करन सिंह, सुभाष चन्द्र लखन शर्मा, पूजा पाल,ऐशवीर, रविन्द्र कुमार सुधीर कुमार सुदेश कुमार मुनेन्द्र सिंह बबीता रानी नरेश कुमार सोहनपाल वीरपाल आदि कुल 303 स्त्री पुरूष मौजूद रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close